मोतिहारी, मई 15 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। प्रखंड से लगती जमुनिया पोस्ट के 71वीं वाहिनी एसएसबी जवानों की चौकसी व सतर्कता के परिणामस्वरूप घोड़ासहन के रास्ते दल्लिी ले जायी जा रही युवती मानव तस्करों के हाथों से बच गयी। एसएसबी के द्वारा नेपाल की युवती व उसे प्रेम जाल में फंसा कर देह व्यापार के लिए दल्लिी ले जाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर नेपाल पुलिस को सौंप दिया है। पकड़ा गया युवक नेपाल के बारा जिलान्तर्गत ग्राम तेहटा,वार्ड संख्या-10 निवासी नागेश्वर साह का पुत्र सूरज गुप्ता बताया गया है जबकि लड़की सम्रिौनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी गयी है। लड़की के पास से 50 हजार व लड़के के पास से 12 हजार नेपाली रुपये व एक बाईक बरामद किया गया है। जानकारी देते एसएसबी पोस्ट के इंस्पेक्टर राजनन्दन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम नेपाल की ओर से बाईक पर एक ल...