मुख्य संवाददाता, अगस्त 7 -- जेल में बंद यूपी के 14 सदस्यीय धर्मांतरण गैंग के तार मानव तस्करी से भी जुड़े मिल रहे हैं। मोबाइल और लैपटॉप का डाटा खंगालने पर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। पुलिस ने इस पहलू से भी जांच शुरू कर दी है कि गैंग मानव अंग तस्करी से जुड़ा तो नहीं हैं। आगरा की सगी बहनों सहित आधा दर्जन युवतियों के धर्मांतरण के आरोप में अब्दुल रहमान, आयशा उर्फ एसबी कृष्णा सहित 14 आरोपित जेल में बंद हैं। आगरा की सगी बहनों के धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने उन्हें पकड़ा था। जांच के दौरान आधा दर्जन और पीड़िताएं सामने आई थीं। चार युवतियों ने कोर्ट में गैंग के खिलाफ बयान दर्ज कराए थे। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया अब्दुल रहमान ने पुलिस को धर्मांतरण के मामले में उलझाए रखा। पुलिस ने दो बार उसका घर खंगाला। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग...