मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में 'मानव तस्करी एवं बाल संरक्षण विषय पर बुधवार को कॉलेज के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने की। प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में यह अहम मुद्दा है। पूरे देश के सभी राज्यों में मानव तस्करी एवं बाल संरक्षण गंभीर रूप लेता जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यक्रम ब्यूरो के अनुसार बच्चों का अपहरण तेजी से हो रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार एक गंभीर रूप ले लिया है। वर्तमान परिस्थिति में छात्राओं को जागरूक किया जाना आवश्यक है। बच्चों का अपहरण प्रायः फिरौती के लिए हो रहा है तथा महिलाओं का अपहरण अनैतिक कार्यों के लिए हो रहा है। पूरे समाज को जागृत होना पड़ेगा और समस्या को समाप्त करने का...