मधेपुरा, जनवरी 15 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। सीएचसी सभा भवन में क्रिश्चयन अस्पताल सोसाइटी के बैनर तले मानव तस्करी और बाल श्रम की रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में आशा, आंगनवाडी सेविका और एएनएम शामिल हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने की। ट्रेनर के रूप में न्याय नेटवर्क बिहार के कॉर्डिनेटर जाहिद हुसैन, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार यादव, अभिषेक कुमार भाग लिए। न्याय नेटवर्क की कॉर्डिनेटर जाहिद हुसैन ने कहा कि अभी के दौर में मानव तस्करी और बाल श्रम ज्यादा हो रहे हैं। इस पर अंकुश लगाना हमलोगों की जिम्मेदारी है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना कानूनी अपराध है। इसके खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता विजय कुमार ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि गर...