फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर जिला बाल संरक्षण इकाई, हरियाणा बाल अधिकार आयोग व शक्ति वाहिनी संस्था ने मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि सुमन राणा ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए समाज को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने एक बच्ची को रेस्क्यू भी कराया। जिला अधिकारी गरिमा सिंह तोमर ने हेल्पलाइन नंबर 1098 और 112 की जानकारी दी। कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...