महाराजगंज, नवम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर मे पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की ओर से सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत मानव तस्करी रोकथाम विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ उप कमांडेंट अपूर्व आनंद ने किया। इस दौरान मानव तस्करी रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। उप कमांडेंट अपूर्व आनंद ने बताया कि इस प्रशिक्षण से हमारे जवानों में और जागरूकता के साथ मानव तस्करी की पहचान, बचाव और सुपुर्दगी की प्रक्रिया पर दक्षता बढ़ेगी। साथ ही मानव तस्करी को रोकने व पहचानने का तरीका बताया गया। बाल अधिकार एवं बच्चों की तस्करी के बारे में और तस्करी के बाद होने वाली घटनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। सुरक्षित एवं असुरक्षित प्रवासन पर विस्तृ...