धनबाद, मई 16 -- धनबाद मानव तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ की मुहिम को तेज करने के लिए जोन के सभी रेल मंडलों को गुरुवार को वाहन, कैमरे और मोबाइल फोन भेंट किए गए। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर मुख्यालय में धनबाद आरपीएफ के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को चारपहिया वाहन, छह कैमरे और 11 मोबाइल फोन दिया। इस मौके पर आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...