फरीदाबाद, अक्टूबर 22 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी कर डर दिखाकर 81 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने सीबीआई मुंबई और डीसीपी बेंगलूरू बताकर इस वारदात को अंजाम दिया था। बल्लभगढ़ साइबर अपराध थाना पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने पीड़ित को पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-सात निवासी बुजुर्ग ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 14 अक्तूबर को की दोपहर को एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया था। आरोपी ने अपने आपको मुंबई का सीबीआई अधिकारी बताया था। इसके बाद व्हाट्सऐप पर कॉल आई। व्हाट्सऐप कॉल पर आरेपी उससे 17 अक्तूबर तक फोन करते रहे। इसके बाद 16 अक्तूबर की सुबह 11 बजे से लेकर 18 अक्तूबर तक उसे फोन कॉल पर रखा। इसके बाद उसे 19 अक्तूबर को भी मैसेज भेजे गए। पीड़ित ने ...