नई दिल्ली, जुलाई 3 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अहमदाबाद से एक व्यक्ति को मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी 2015 से अवैध रूप से भारतीय नागरिकों को विदेश भेज रहा था। भारत कुमार रामभाई पटेल उर्फ बॉबी पटेल को पीएमएलए, 2002 के तहत गिरफ्तार किया गया। ईडी ने कहा कि जांच से पता चला कि पटेल, अन्य लोगों के साथ मिलकर, फर्जी या जाली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने में लिप्त था। ईडी के अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने पटेल को गिरफ्तार किया और उसे शहर में विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को चार दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया। ईडी ने गुजरात पुलिस द्वारा पटेल और अन्य के खिलाफ 2015 से अवैध रूप से भारतीय नागरिकों को विदेश भेजने के आरोप में दर्ज की गई प्राथमिकी (एफआईआर) के आधार पर जांच शुरू की।...