मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के मौके पर बुधवार को जंक्शन के वीआईपी कक्ष में संगोष्ठी व कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य रूप से बाल तस्करी को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करते हुए स्टेशन अधीक्षक (योजना) प्रियदर्शी राजीव ने बाल तस्करी (चाइल्ड ट्रेफिकिंग) से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को पेश किया। मौके पर रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों के अलावा तीन स्वयंसेवी संस्था (रेलवे चाइल्ड लाइन, निर्देश व आईडीएफ) के समन्वयक व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...