रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मानव तस्करी की रोकथाम के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। टीम ने एसएसबी के साथ बनबसा बैराज क्षेत्र में मानव तस्करी को लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही नेपाल की सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील की। गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पंफलेट भी चस्पा किए गए। बुधवार को टीम प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के दिशा-निर्देशन और अपर उपनिरीक्षक नीरज सिंघल के नेतृत्व में यूनिट ने बनबसा बैराज क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान चम्पावत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और नेपाल की आर्म्ड फोर्स के साथ संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने-जाने वाले...