दुमका, जुलाई 29 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में एक संस्था की ओर से मानव तस्करी और बाल मजदूरी को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम को लेकर संस्था के निदेशक ने बताया कि 15 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक विश्व मानव तस्करी दिवस पखवाड़ा के तहत यह कार्यक्रम आयोजित की गई। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ थी। इस बीच रेलवे पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पदाधिकारियों ने विस्तार से बाल मजदूरी और मानव तस्करी के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम से पूर्व रेलवे पुलिस फोर्स और स्टेशन प्रबंधक के साथ एक बैठक की गई। इसके साथ ही संस्था के पदाधिकारी द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र में भ्रमण कर बाल मजदूरी, मानव तस्करी को लेकर लोगों के बीच पंपलेट भी बांटा गया। जागरूकता कार्यक्रम को लेकर संस्थान ने बताया कि मानव तस्...