किशनगंज, जुलाई 31 -- किशनगंज, संवाददाता। बुधवार को विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर पांजीपाड़ा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तत्वावधान में राहत संस्था और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य मानव तस्करी की रोकथाम, पीड़ितों के बचाव और इस जघन्य अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय, बीएसएफ अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सेमिनार में राहत संस्था की सेक्रेटरी डॉ. फरजाना बेगम ने मानव तस्करी की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए इसके रोकथाम और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। फरजाना बेगम ने कहा, "मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है, जो विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में गंभीर चुनौतियां पेश करती है। इसके ...