लातेहार, जुलाई 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस के अवसर पर सोमवार को छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्टेशन अधीक्षक रामाशीष महतो, स्टेशन मास्टर शमीम अहमद अंसारी, पी. मेन भगवान शाह, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, आरक्षी संजय कुमार मरांडी, चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर विजय कुमार, केस वर्कर संगीता कुमारी, वेदिक सोसाइटी के जिला समन्वयक प्रेम प्रकाश और प्रखंड समन्वयक रूबी कुमारी सहित स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना कुमार गुप्ता व यात्री शामिल रहे। स्टेशन परिसर में दुकानदारों को जागरूक किया गया एवं प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाए गए। इसके अलावा स्टेशन में ऑडियो संदेश के माध्यम से भी मानव तस्करी के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों में जागरूकता फैलाना और म...