विकासनगर, जुलाई 30 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वावधान में मैक संस्था की ओर से सहसपुर में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर बाल सुरक्षा यात्रा निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और बाल सुरक्षा बढ़ावा देना था। रैली के दौरान सभी उम्र के लोगों को मानव तस्करी और आत्म सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई। मानव तस्करी से खुद को और दूसरों को कैसे बचाया जाए, इस बारे में आम जनता से विचार विमर्श कर जागरूक भी किया गया। इस दौरान लोगों से मानव तस्करी के बारे में जानकारी प्राप्त करने, दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरालेगल वॉलिंटियर बरखा बहार और लीला वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता शादाब, असजद, और सहसपुर के पुलिस कर्मी मौजू...