रांची, जुलाई 31 -- खूंटी, प्रतिनिधि। विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर बाल कल्याण संघ, जिला प्रशासन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में किशोर-किशोरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर-किशोरियों में मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह एवं नशा जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाना एवं उनके समाधान को लेकर संवाद को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए खुलकर बात करना आवश्यक है। हम प्रयास करेंगे कि पंचायती राज संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के आसपास यदि कोई संदिग्ध गतिविधियां होती हैं...