लोहरदगा, जुलाई 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।मानव तस्करी के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य के लिए लोहरदगा की होप संस्था सम्मानित को माई चॉइसेस फाउंडेशन हैदराबाद के द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि होप संस्था लगातार पूरे झारखंड खास कर लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा में मानव तस्करी, बच्चों और महिलाओं के विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार नियमित कार्य कर रही है। पूरे भारत, नेपाल, बांग्लादेश आदि देशों से विभिन्न आर्गनाइजेशन एशियन एंटी ट्रैफिकिंग फोरम द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह में होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का और अरविन्द वर्मा को लोहरदगा जिला में मानव तस्करी खास कर सेक्स ट्रैफिकिंग और सुरक्षित गांव कार्यक्रम पर कार्य और बच्चों से संबंधित मुद्दे को लेकर लगातार कार्य करने के लिए यह सम्मान माई चॉइसेस फाउंडेशन के एलका गोबलर और विवियन क...