सिमडेगा, सितम्बर 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुरडेग थाना की पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी एम अर्शी ने बताया कि विनीता तिर्की ने उसकी नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर दिल्ली ले जाकर बेच दिया था।। इस मामले में कुरडेग थाना में कांड संख्या 33/24 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से वादनी की नाबालिग बच्ची को अरवल राजस्थान से सकुशल रेस्क्यू कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने कांड की प्राथमिक अभियुक्त विनीता को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...