कौशाम्बी, मई 29 -- मानव तस्करी के चर्चित मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को सीओ सिराथू ने विशेष टीम गठित की है। यह टीम गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना हो गई। टीम की रवानगी के साथ हिरासत में ली जा चुकी आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया। सहेलियों का कोर्ट में कलमबंद बयान किन्हीं कारणों से नहीं हो सका। चूंकि, इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में समलैंगिक संबंधों की बात भी सामने आई है। इसलिए पुलिस कलमबंद बयान को विवेचना का मजबूत स्तम्भ मान रही है। सहेलियों के मेडिकल की प्रारम्भिक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। कोखराज थाना क्षेत्र की क्रमश: 18 व 19 वर्ष की दो युवतियां आपस में सहेली हैं। 21 मई को वह जरूरत के सामानों की खरीदारी करने चाकवन चौराहा जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। काफी देर तक नहीं लौटीं तो खोजबीन की गई। ...