रांची, मार्च 27 -- खूंटी 01 मानव तस्करी की शिकार सात नाबालिग और तीन बालिग लड़कियों का किया गया रेस्क्यू मानव तस्करी की शिकार 7 नाबालिग एवं तीन बालिग लड़कियों को दिल्ली सहित कई राज्यों से किया रेस्क्यू 7 नाबालिग में 5 खूंटी की, तीन में से एक बालिग ने आने से किया इंकार 27 मार्च खूंटी 01 पी विभिन्न राज्यों से रेस्क्यू कर रांची लौटी खूंटी जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम खूंटी, संवाददाता। मानव तस्करी की शिकार सात नाबालिग एवं तीन बालिग पीड़िताओं को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने दिल्ली, गुड़गांव, पंजाब सहित कई राज्यों से रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू किये गए सात नाबालिग एवं दो बालिग पीड़िताओं को गुरुवार को टीम दिल्ली से रांची लेकर पहुंची। इसके बाद उन्हें खूंटी लाया गया। यह जानकारी एसपी अमन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सहित कई राज्यों म...