महाराजगंज, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर भारत-नेपाल सीमा ठूठीबारी में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मानव सेवा संस्थान सेवा के तत्वावधान में हुआ, जिसमें एसएसबी व पुलिस के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बीओपी ठूठीबारी के इंस्पेक्टर विशाल कुमार, उपनिरीक्षक लालचंद वर्मा तथा महिला उपनिरीक्षक खुशबू ने किया। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, एनजीओ कार्यकर्ता व सुरक्षा बलों के जवान शामिल हुए। रैली ठूठीबारी मार्केट होते हुए नारे लगाते हुए गुजरी। एसएसबी कैंप में असिस्टेंट कमांडेंट प्रिया यादव कहा कि मानव तस्करी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी तस्करी है। इस पर रोक लगाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इस अवसर पर सेवा क्लस्टर हेड वरुण मिश...