गुमला, अप्रैल 17 -- रायडीह। पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में वांच्छित आरोपी आशू कुमारी उपति शिवनाथ कोरवा को बुधवार को खूंटी जिले के पोड़ा, थाना कर्रा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर गुमला जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि आशू कुमारी पर रायडीह थाना क्षेत्र से एक किशोरी को बहला-फुसलाकर तस्करी करने का आरोप है। इस संबंध में रायडीह थाना कांड संख्या 23/2025के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...