फरीदाबाद, फरवरी 23 -- ग्रेटर फरीदाबाद निवासी एक सेवानिवृत प्रधानाचार्य को साइबर ठगों ने मानव अंग तस्करी का डर दिखाकर करीब दस दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। साथ ही मामले को रफा-दफा करने के एवज में करीब दो लाख 85 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस के अनुसार करीब 70 वर्षीय पीड़ित सेक्टर-80 स्थित बीपीटीपी में अकेले रहते हैं। वह तिगांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अमेरिका में परिवार के साथ रहता है। जबकि बेटी सेक्टर-19 में परिवार के साथ रहती है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 14 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर एक वाट्सऐप काल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। साथ ही कहा कि उनके नाम से एक बैंक खाता खुला हुआ है। उस बैंक खाते में मानव अंग की त...