हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वनभूलपुरा में सोमवार को कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं के लिए मानव तस्करी और यौन शोषण के खिलाफ एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यहां छात्राओं को मानव तस्करी, यौन उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ जागरूक किया गया। मानव तस्करी के मुख्य कारण और कारक के संबंध में जानकारी दी गई। मानव तस्करी रोकने के तरीकों को बताया गया। इस पर चर्चा करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि कोई व्यक्ति जो अच्छा व विश्वसनीय दिखेगा वह आपके पास आकर शहर में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताएगा। अच्छी नौकरी, अच्छी शादी व अच्छी शिक्षा आपके लड़के-लड़कियों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखकर तस्करी को अंजाम देने की कोशिश करेगा। जिसके बाद यौन शोषण जैसे अपराध को ...