गढ़वा, अगस्त 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, मानव तस्करी, बाल मजदूरी और बाल विवाह जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर जन-जागरूकता बढ़ाने और समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) गढ़वा और जन साहस के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के सचिव निभा रंजन लकड़ा, श्रम अधीक्षक संजय आनंद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। वक्ताओं ने इन समस्याओं के समाधान के लिए कानूनी व प्रशासनिक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना और प्रवासी श्रमिकों को सुरक...