अररिया, अप्रैल 17 -- अपने छोटे बच्चों को मोबाइल न दें, रेडिएशन से बच्चों के स्वास्थ्य को हानि: संत अररिया, वरीय संवाददाता मानव तन मिलना सौभाग्य की बात है। मानव जीवन पाकर हमें परोपकार का कार्य करना चाहिए। आपका धर्म ही आपका सारथी है। सज्जन बने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन भी यही प्रेरणा देता है। यह बातें संत श्री श्री 1008 ओमजी महाराज ने श्री महारथी मारुति सेवा सदन मंदिर आरएस में बुधवार शाम हनुमान जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान पीठ स्थापित देवताओं का पूजन एंव हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के उपरांत प्रवचन में कही। मौके पर प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें बड़ी संख्या में बच्ची व महिलाएं शामिल थी। श्रीश्री 1008 ओमजी महाराज ने कहा कि ...जीवन में क्या करना है,यह सीख रामायण से मिलती है। जीवन में क्...