सोनभद्र, जुलाई 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पेटराही के सिंधौरा गोरारी गांव में स्थित संत कामेश्वर शिक्षा एवं जन विकास सेवा आश्रम में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला की झांकी निकाली गई। इस दौरान लगे जयकारे से समूचा कथा स्थल गुंजायमान हो गया। वहीं पूतना वध की कथा का रसपान कर भक्त भाव विभोर हो गए। श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन पंडित अरुण कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मानव जीव का लोक व परलोक दोनों सुधर जाता है। जीवात्मा और परमात्मा के पावन लीला को महारास लीला कहा जाता है। महाराज ने कहा कि जब तक वेद शास्त्रों और श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा इस धरा पर होती रहेगी, तब तक अमन चैन, सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहेगी। कहा ...