रामपुर, नवम्बर 16 -- मानव उत्यान सेवा समिति के उत्थान में 125 वी श्री हंस जयंति महोत्सव के उपलक्ष्य में आदर्श कालोनी स्थित सूर्य बेंकट हॉल में एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। दिल्ली से पधारे महात्मा सत्बोधा नंद ने सत्संग में अपने विचार रखते हुए कहा कि मनुष्य जीवन ही सभी योनियों में सबसे श्रेष्ठ जीवन है। राष्ट्र की एकता ,अखण्डता व समाजिक सोहार्द सदभावना की शक्ति में ही निहित है। सदभावना के दृारा ही मानव समाज में प्रेम,सौहार्द एंव राष्ट्र का सर्वागीण विकास संभव है। अधायत्म सदभावना की जननी है। मानव उत्थान समिति का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारत वर्ष में अध्यात्म की ज्योति को जन-जन तक पहुचाना है। शिवापुरम स्थित मानव उत्थान सेवा समिति की प्रभारी महात्मा प्रचारिका बाई ने सत्संग में अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर इस जीवन में हमें मानव योनि प्राप...