गढ़वा, फरवरी 16 -- केतार, प्रतिनिधि। मां चतुर्भजी मंदिर परिसर स्थित सरयुदास राम लीला मैदान में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की। सायंकाल में सुप्रसिद्व भागवत कथावाचिका देवी प्रतिभा जी ने शुकदेवजी के जन्म वृतांत का विस्तार से वर्णन किया। कथा वाचक बांके बिहारी महाराज (राधे सरकार)ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुर जी की असीम कृपा है। उसकी वजह से आप भागवतकथा का आनंद ले रहे हैं। वहीं देवी प्रतिभा ने कहा कि मानव जीवन विषय वस्तु भोगने के लिए नहीं भगवान की भक्ति करने के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि जिन्हें गोविंद जितना प्रदान करते हैं उसे उतना ही मिलता है। कथा में यह भी बताया की अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते हैं तो कथा में प्यासे बन कर आएं। कुछ ...