गढ़वा, जुलाई 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एकल विद्यालय के तत्वावधान में चिनिया प्रखंड के उत्क्रमित जमा दो उच्च विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, एकल अभियान के अध्यक्ष डॉ. पातंजली केशरी सहित अन्य लोगों ने विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान एसडीओ रुद्र प्रताप ने कहा कि पेड़ मौसम की स्थिति को वर्षा के अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । पेड़ मानव जीवन को समृद्ध बनाते हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति 24 घंटे में लगभग 500 लीटर ऑक्सीजन का उपयोग करता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से की ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पौधा लगाना चाहिए। वृक्ष प्राकृतिक आवास प्रदान करते हैं। जहां पक्षी, जानवर आदि रहते हैं । उससे जैव विविधता बनी रहती है। ...