चम्पावत, मई 31 -- चम्पावत। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अटल उत्कृर्ष शहीद राहुल रैंसवाल जीआईसी में विचार गोष्ठी हुई। शुभारंभ ग्रामीण स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन मानव जीवन को खत्म करता है। शनिवार को जीआईसी चम्पावत में हुए कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। धूम्रपान का असर सिर्फ शरीर पर ही बुरा असर नहीं डालता बल्की, इससे मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत, शंकर दत्त पांडेय ने तंबाकू निषेध दिवस पर विचार रखें और सभी को तंबाकू से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम में चित्रकला, भाषण निबंध आदि प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान में आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। यहां प्र...