साहिबगंज, मई 21 -- साहिबगंज। सम्पूर्ण मानव को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित खानपान , संयमित दिनचर्या एवं नियमित योगाभ्यास बहुत ही आवश्यक हैं। उक्त बातें मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली ( आयुष मंत्रालय) के सौजन्य से मैटी अल्टरनेटिव मेडिकल कौंसिल की ओर से बुधवार को जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरीगली में एक पृथ्वी , एक स्वास्थ्य के लिए योग विषयक कार्यशाला में बोलते हुए निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कही। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर रहने वाले समस्त मानव को स्वस्थ रखने में भारतीय ऋषि मुनियों की ओर से खोज किया गया योगासन ही एकमात्र पूर्णरूप से सक्षम है । शिक्षक मो आजाद कलीम ने कहा कि प्रकृति प्रदत्त चीजों में कोई भेदभाव नहीं होता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हम सबों को नियमित योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए । मौके पर शिक्षक वि...