चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- मनोहरपुर/चिरिया,संवाददाता सारंडा वन प्रमंडल के तत्वावधान में मंगलवार को चिरिया ग्राम में 76वां वन महोत्सव का मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव एवं सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा उपस्थित थे। सांसद जोबा माझी ने दीप प्रज्वलित कर वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधों का संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनने की अपील करते हुए कहा केवल पौधा लगाने तक नहीं बल्कि उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। सांसद ने सारंडा के ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वन विभाग को योजना त...