दरभंगा, अक्टूबर 8 -- लहेरियासराय। जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अध्यक्षता में मंगलवार को राम जानकी मंदिर, गोविंदपुर के प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व उन्होंने गोविंदपुर में धर्मवीर चौधरी के निवास स्थान पर लोगों को आशीर्वचन दिया। इसके बाद उन्होंने पं. दयानंद मिश्रा के आवास पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। धर्म सभा में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति पं. देवनारायण झा ने शंकराचार्य की पादुका का पूजन किया। श्री शंकराचार्य उत्सव समिति के सदस्य मुकुंद चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। शंकराचार्य ने कहा कि सनातन धर्म केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि मानव जीवन के सर्वांगीण उत्थान का आधार है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि धार्मिक आस्था के साथ-साथ संस्कार, सदाचार और राष्ट्र प्रेम क...