भागलपुर, फरवरी 23 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि महेन्द्र नाथ मंदिर प्रांगण शीतल नगर में चल रहे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रीराम जन्म, श्री कृष्णजन्म एवं सीताराम विवाह का वर्णन करते हुए कथा वाचक स्वामी मधुसूदन आचार्य ने कहा कि मानव जीवन केवल भगवत प्राप्ति हेतु प्राप्त हुआ है। उन्होंने ध्रुव और प्रहलाद दो बाल संतों के बारे में बताया कि संसार से तिरस्कृत होने के पश्चात इन्हें विरक्ति हुई। इन्होंने केवल पांच वर्षों की अल्पायु में भगवत प्राप्ति कर ली। कथा प्रशाल में देर रात्रि तक श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कथा का श्रवण कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...