अररिया, अप्रैल 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता टीकाकरण न केवल गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव का माध्यम है, बल्कि यह एक स्वस्थ समाज की मजबूत नींव है। यह बच्चों को जानलेवा संक्रमण से बचाता है। माताओं को सुरक्षित करता है व महामारी की रोकथाम में अहम भूमिका निभाता है। इसलिये टीका को मानव जीवन की रक्षा का सबसे सरल व प्रभावी उपाय माना जाता है। यह बातें सीएस डॉ. केके कश्यप ने कही। कहा कि वैश्विक स्तर पर टीकाकरण के महत्व को उजागर करने, इसके महत्व के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने व हर बच्चे व महिलाओं तक सभी जीवन रक्षक टीकों की समय पर पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से हर साल अप्रैल महीने का अंतिम सप्ताह विश्व टीकाकरण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 26 से 30 अप्रैल के बीच विश्व टीकाकरण सप्ताह जीवन रक्षक टीका, अब सभी के लिये सुलभ व संभव है की थीम ...