मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानव जीवन का एक ही लक्ष्य ईश्वर भक्ति का होना चाहिए। ये बातें रविवार को सिकंदरपुर स्थित नवदुर्गा काली मंदिर में चल रहे गीता ज्ञान यज्ञ के दौरान साध्वी सुनीता भारती ने कहीं। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस गीता ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को साध्वी सुनीता भारती ने ईश्वर भक्ति के संदर्भ में विस्तार से बताया और श्री रामचरितमानस का सार प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जिसके जीवन में शाश्वत भक्ति का प्राकट्य होता है, उसके जीवन में सपने में भी दुख नहीं जाता है। साध्वी मंजू भारती ने भक्त प्रह्लाद के जीवन चरित्र को समझाते हुए कहा कि भक्ति का कोई उम्र नहीं होता, पूर्ण गुरु के द्वारा ईश्वर दर्शन करके भक्ति का प्रारंभ होता है। कथा आयोजक साकेत रंजन ने बताया...