पडरौना, जून 6 -- सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद । गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में शिक्षिका रेखा श्रीवास्तव द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने विद्यालय परिसर को हरा भरा रखने के लिए फलदार वृक्ष लगाये। हाटा विधायक ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के मुख्य आधार हैं। जीवित रहने के लिए सभी प्राणियों को आक्सीजन प्रदान करते हैं। ऐसे में हम सभी को अपने आस पास वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। चेयरमैन सुकरौली राजनेति कश्यप ने कहा कि आज तेजी से वृक्षों का कटान हो रहा है। जिससे धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है। वातावरण भी दूषित होता जा रहा है। रेंजर हाटा अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में वृक्षों की अहम भूमिका है। ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने आस पास एक ...