शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- मानव जीवन कल्याण समिति के आयोजकत्व में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सनातनी परम्परा से तीन जोड़े दाम्पत्य बंधन में बंध गए। इस मौके पर समिति व गणमान्यों ने वैवाहिक जोड़ों को उपहार भेंट करते हुए आशीर्वाद दिया। शुक्रवार को पोटरगंज श्रीरामलीला स्थल मंच पर पंडित नवनीत शर्मा के सानिध्य में समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा पप्पू, मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, विशिष्ट अतिथि ईओ कल्पना शर्मा, बाबा शंभुदेव आर्य, सौरभ गुप्ता रवि, चंद्रकांता त्रिवेदी, आरती सिंह, प्रीति खत्री, गायत्री श्रीवास्तव, लक्ष्मी कश्यप ने हवन पूजन किया। तदोपरांत समिति में पंजीकृत तीन जोड़ों को मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक बंधन में बांधा गया। नवदम्पतियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा आरती सिंह, सौरभ गुप्ता रवि ने उपहार भेंट कर...