अररिया, नवम्बर 19 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड के चौरी पंचायत के बेलसरी गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग भक्तिमय वातावरण में मंगलवार को सम्पन्न हो गया। सत्संग में परम पूज्यपाद महर्षि मेंही के शिष्य स्वामी पलटू दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन कल्याण के लिए केवल सत्संग ही एक मात्र साधन है। सभी मनुष्य को प्रतिदिन सत्संग करना चाहिए। सत्संग करने के लिए मनुष्य को चोरी, हिंसा, झूठ, नशा और व्याभिचार से बचना चाहिए। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर प्राप्ति के लिये सत्संग जरूरी है। सत्संग के बिना ईश्वर की प्राप्ति नही हो सकती हैं। सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्संग कमिटी के मुखिया कृपानंद सिंह सरदार, युवराज यादव, राजा साह, ओम प्रकाश साह,मनोज साह , तिलक चंद साह, महावीर मांझी, सोवरधन विश्वास, रंजीत विश्वास, चंदन विश्वास रा...