सिमडेगा, दिसम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जीईएल चर्च के विशप मुरेल बिलूंग ने क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्‍या पर कहा कि मानव रूप में ईश्वर का जन्म हरेक मनुष्य के उद्धार के लिए हुआ था। दुनिया के प्रत्येक मनुष्य का उद्धार करना उनके सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और परमेश्वर के ऐसी क्रियाशीलता का समर्थन विश्‍व व्यापी है। उनके इस धरती में आने से सारे मानव जाति के उद्धार का मार्ग प्रशस्त हुआ जो भी उनपर सच्चे हृदय से विश्‍वास करता है उनकी कृपा निश्चित रूप से प्राप्त होती है। अपने संदेश में उन्‍होने कहा कि यीशु का जन्‍म इस बात को दर्शाता है, परमेश्‍वर जगत में सक्रिय है। वह अतित में भी था और भविष्‍य में भी उसकी सक्रियता देखी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...