कन्नौज, मई 7 -- कन्नौज, संवाददाता। आपदाएं कई प्रकार की होती हैं। मानव जनित आपदा एवं प्राकृतिक आपदा, इन दोनों प्रकार की आपदाओं को समझे एवं जानें। प्रकृतिक आपदा वह है जिसको रोका नहीं जा सकता है, किन्तु उससे बचाव हेतु उपाय किये जा सकते हैं। मानव जनित आपदा से हमको निपटना है। मानव जनित आपदा से बचेगें तभी हम अपना विकास कर सकते हैं। आपदाओं से बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिला पंचायत प्रिया शाक्य के साथ संयुक्त रूप से विकास भवन के हर्षवर्धन सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए कही। आपदा जोखिम न्यूनीकरण में महिला स्वंय सहायता समूहों की भूमिका पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आपदाओं से बचाव हेतु जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मातृ शक्त...