बोकारो, जून 4 -- कसमार प्रखंड के चट्टी में सोलह आना समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन सोमवार की रात्रि बांग्ला हरि नाम कीर्तन गायिका पूर्णिमा भुइँ ने गोउर निताय पाला कीर्तन की प्रस्तुति की। इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह एवं स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने चट्टी स्थित हरि मंदिर में मत्था टेका। इस अवसर पर कीर्तन गायिका पूर्णिमा भुइँ ने हरि कीर्तन की प्रस्तुति के दौरान कहा कि कलि युग में मानव जगत को मुक्ति के लिए हरि नाम ही एकमात्र सहारा है। उन्होंने कहा कि सत्य युग, त्रेता युग एवं त्रेता युग में प्रभु की भक्ति के लिए यज्ञ, तप एवं साधना के माध्यम से भगवत की प्राप्ति हो जाती थी, लेकिन कलि युग में प्रभु की भक्ति ही इंसा...