बिजनौर, नवम्बर 7 -- जनपद में बढ़ रही मानव वन्यजीव टकराव को न्यून करने के लिए एक विशेष जागरूकता समूह गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें खेतिहर महिला व पुरूष श्रमिक मौजूद रहें। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व वन विभाग के अधिकारियों ने वन्यजीवों से सुरक्षा के उपाय बताते हुए वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। कस्बा रेहड़ स्थित गीता देवी इंटर कालेज में शुक्रवार की मध्याह्न सामाजिक वन प्रभाग बिजनौर व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय वाइल्डलाइफ साइंसेज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मानव - गुलदार सहअस्तित्व पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शोधकर्ता शिवम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत खेतों में काम करने वाले महिला व पुरुषों को मानव - वन्यजीव संघर्ष से जुड़ी जागरुकता बढ़ाना हैं। इस अवसर पर गुलदार के व्...