बोकारो, जुलाई 16 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ में आईएएस हब क्लब की ओर से प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। बोकारो की उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार व प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीडीसी ने कहा मानव जीवन में सफलता का कोई शार्ट कट रास्ता नहीं होता है। विद्यार्थियों को निरंतर कड़ी मेहनत करना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत से ही जीवन में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के अनुरुप तैयारी करनी चाहिए। यूपीएससी की तैयारी करने के लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए इस परीक्षा में सफलता हासिल करना जरुरी है। विद्यार्थियों को पुस्तकों के अलावा नियमित रुप से अखबार भी पढ़ना चाहिए। विद्यार्थियों को शिक्षकों के कुशल ...