आरा, जून 28 -- -दिव्यांग लोगों को 10 बैटरी वाली गाड़ी, 300 लोगों को व्हीलचेयर छड़ी समेत आठ सौ लोगों के बीच जरूरत के सामान वितरित बड़हरा, संवाद सूत्र । बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा है कि मानव की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। परोपकार जैसा कोई पुण्य नहीं है। जिंदा वही है, जो दूसरों के लिए जिंदा रहता है। वे भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांजन सशक्तीकरण विभाग आसरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु एडिप राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण के वितरण समारोह में दिव्यांग लोगों को 10 बैटरी वाली गाड़ी, 300 लोगों को व्हीलचेयर छड़ी समेत अन्य उपकरण दिए गए। समारोह में कुल 800 लोगों ...