संभल, नवम्बर 1 -- भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने लौह पुरुष को पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम का आयोजन सीता रोड स्थित आकाश कुमार शर्मा के प्रतिष्ठान पर किया गया। कार्यक्रम में समिति के प्रबंधक डॉ. टी.एस. पाल ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने 561 रियासतों को भारत में विलय कर एक अखंड राष्ट्र का निर्माण किया। मुख्य वक्ता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल की पहली बड़ी सफलता खेड़ा सत्याग्रह में किसानों को कर से राहत दिलाने की थी, जिसने उन्हें एक दृढ़ नेता के रूप में स्थापित किया। इस अवसर पर राजकुमार ठाकरे, ओमप्रकाश गुप्ता...