मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपोत्सव मानव और प्रकृति का आध्यात्मिक उत्सव है। ये बातें वसुधा कल्याण आश्रम के अध्यक्ष आचार्य पावन महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि वसुधा कल्याण आश्रम परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित वटवृक्ष के समीप दीपोत्सव एवं प्रकृति उपासना समारोह का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से संपन्न हुआ। सोमवार की शाम इस पावन अनुष्ठान में आश्रम परिवार के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। वटवृक्ष के चारों ओर 108 दीप प्रज्ज्वलित किए। इस अवसर पर संस्था के प्रतिष्ठाता आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने कहा कि दीपोत्सव केवल दीप प्रज्ज्वलन का उत्सव नहीं, बल्कि मानव और प्रकृति के शाश्वत संबंध का आध्यात्मिक उत्सव है। उन्होंने कहा कि मैत्री भाव...