बिजनौर, मार्च 18 -- जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए धनिया पाउडर के दो व मिर्च पाउडर के एक समेत तीन नमूने फेल पाए गए। जांच में इन्हें मानव उपभोग के लिए असुरक्षित बताया गया। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सीजेएम कोर्ट में वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सहायक आयुक्त नादिर अली ने बताया, कि पिछले वर्ष अगस्त माह में जो खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे, उनमें तीन नमूने मानव उपभोग के लिए असुरक्षित पाए गए हैं। इनमें नगीना निवासी नदीम अहमद के यहां से लिया गया धनिया पाउडर, अफजलगढ़ के शराफत पुत्र सुक्खे के यहां से लिया गया मिर्च पाउडर तथा चांदपुर निवासी नौशाद पुत्र अब्दुल हमीद के यहां से लिया गया धनिया पाउडर का नमूना शामिल है। इसमें नियमानुसार सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया जा रहा है...