पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के मालोपाड़ा पंचायत अन्तर्गत डूमरिया गांव में मानव अधिकार दिवस पखवाड़े के तहत एक्शन एड के द्वारा मानव रक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य आफाक आलम सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मानव रक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व एक्शन एड के जिला समन्वयक मो. तफवीज ने किया। समन्वयक ने बताया कि आपदा के समय ग्रामीण स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ी क्षति को रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में मानव रक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...